ETV Bharat / city

दिल्ली के वेस्ट जिला लेवल कमिटी की मीटिंग में शामिल हुए सांसद

दिल्ली के वेस्ट जिला डीसीपी ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी की मीटिंग (Delhi West district level meeting) रखी गई. इस मीटिंग में आप विधायक राजकुमारी ढिल्लो और धनवंती चंदेला के साथ-साथ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए. मीटिंग में आम जनता की शिकायतें सुनी गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला डीसीपी ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी की मीटिंग (Delhi West district level meeting) रखी गई, जिसमें जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए. इस मीटिंग में आए लोगों की ना सिर्फ शिकायतें सुनी गई बल्कि उनके निपटारे को लेकर पुलिस को भी खूब लताड़ भी लगाई गई.

इस मीटिंग की दिलचस्प बात यह रही कि अलग-अलग इलाके से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने इलाके की कानून-व्यवस्था को लेकर सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा पूछे जाने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इनके अलावा आम लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिसको लेकर सांसद प्रवेश वर्मा ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और कहा यह लोगों की परेशानी है जिसे पुलिस दूर कर सकती है. लेकिन करना नहीं चाहती. उन्होंने राजौरी गार्डन इलाके में सबसे अधिक शिकायतें आने के बाद वहां के एसएचओ को साफ तौर पर कहा कि अगर समस्याएं बढ़ती रहीं तो मीटिंग का क्या फायदा है. साथ ही ये भी कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का निपटारा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपें.

वेस्ट जिला लेवल कमिटी की मीटिंग

दरअसल इसी थाना इलाके से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष गगन साहनी ने सड़कों पर रेहड़ी पटरी की आड़ में गाड़ी खड़ी कर शराब पीने की शिकायत पर पुलिस पर सवाल उठाया. इसके साथ ही एक महिला ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिसे सुनने के बाद सांसद महोदय नाराज हो गए और राजौरी गार्डन थाने को नसीहत दी. इसके अलावा जनकपुरी विकासपुरी तिलक नगर इलाके से भी लोगों ने पार्किंग और अवैध अतिक्रमण की समस्या को पुलिस और सांसद महोदय के सामने रखा.

ये भी पढ़ें: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस की ऑटो यूनियन और चालकों के साथ संयुक्त बैठक

वहीं इस मीटिंग में हरिनगर और राजौरी गार्डन इलाके की आप विधायक भी शामिल हुईं. जहां हरिनगर इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने वहां बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पर सवाल उठाया और जिले के डीसीपी से निवेदन किया कि इस पर लगाम लगाया जाए. साथ ही लड़कियों के स्कूल के बाहर छुट्टी के वक्त पुलिस की तैनाती की भी मांग की. वहीं राजकुमारी ढिल्लों ने बीजेपी सांसद से डीडीए के पार्कों की बदहाली की समस्याएं भी बताई. जबकि राजौरी गार्डन इलाके से आप विधायक धनवंती चंदेला ने इलाके में बेचे जाने वाले शराब को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठाया और उन्हें जल्द से जल्द बंद करने का निवेदन किया. इन सभी सवालों के जवाब में सांसद प्रवेश वर्मा ने पुलिस के साथ-साथ जिले के डीसीपी से भी यह कहा इन सभी समस्याओं पर जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ताकि राजधानी की कानून-व्यवस्था ना बिगड़े.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: वेस्ट जिला डीसीपी ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी की मीटिंग (Delhi West district level meeting) रखी गई, जिसमें जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए. इस मीटिंग में आए लोगों की ना सिर्फ शिकायतें सुनी गई बल्कि उनके निपटारे को लेकर पुलिस को भी खूब लताड़ भी लगाई गई.

इस मीटिंग की दिलचस्प बात यह रही कि अलग-अलग इलाके से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने इलाके की कानून-व्यवस्था को लेकर सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा पूछे जाने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इनके अलावा आम लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिसको लेकर सांसद प्रवेश वर्मा ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और कहा यह लोगों की परेशानी है जिसे पुलिस दूर कर सकती है. लेकिन करना नहीं चाहती. उन्होंने राजौरी गार्डन इलाके में सबसे अधिक शिकायतें आने के बाद वहां के एसएचओ को साफ तौर पर कहा कि अगर समस्याएं बढ़ती रहीं तो मीटिंग का क्या फायदा है. साथ ही ये भी कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का निपटारा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपें.

वेस्ट जिला लेवल कमिटी की मीटिंग

दरअसल इसी थाना इलाके से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष गगन साहनी ने सड़कों पर रेहड़ी पटरी की आड़ में गाड़ी खड़ी कर शराब पीने की शिकायत पर पुलिस पर सवाल उठाया. इसके साथ ही एक महिला ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिसे सुनने के बाद सांसद महोदय नाराज हो गए और राजौरी गार्डन थाने को नसीहत दी. इसके अलावा जनकपुरी विकासपुरी तिलक नगर इलाके से भी लोगों ने पार्किंग और अवैध अतिक्रमण की समस्या को पुलिस और सांसद महोदय के सामने रखा.

ये भी पढ़ें: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस की ऑटो यूनियन और चालकों के साथ संयुक्त बैठक

वहीं इस मीटिंग में हरिनगर और राजौरी गार्डन इलाके की आप विधायक भी शामिल हुईं. जहां हरिनगर इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने वहां बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पर सवाल उठाया और जिले के डीसीपी से निवेदन किया कि इस पर लगाम लगाया जाए. साथ ही लड़कियों के स्कूल के बाहर छुट्टी के वक्त पुलिस की तैनाती की भी मांग की. वहीं राजकुमारी ढिल्लों ने बीजेपी सांसद से डीडीए के पार्कों की बदहाली की समस्याएं भी बताई. जबकि राजौरी गार्डन इलाके से आप विधायक धनवंती चंदेला ने इलाके में बेचे जाने वाले शराब को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठाया और उन्हें जल्द से जल्द बंद करने का निवेदन किया. इन सभी सवालों के जवाब में सांसद प्रवेश वर्मा ने पुलिस के साथ-साथ जिले के डीसीपी से भी यह कहा इन सभी समस्याओं पर जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ताकि राजधानी की कानून-व्यवस्था ना बिगड़े.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.