नई दिल्ली: बर्ड फ्लू का कहर अब छोटे मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों को सता रहा है. 2021 साल की शुरुआत में शुरू हुआ बर्ड फ्लू पूरे भारत में कहर मचा रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली की कई छोटी चिकन मार्केट खाली हो गई हैं और कई दिनों से दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं आ रहे हैं. लगातार बर्ड फ्लू अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है और लगातार बेकाबू हो रहा है. कई शहरों के राज्यों में तो बर्ड फ्लू की आपातकालीन स्थिति भी घोषित कर दी है.
बता दें कि सीआर पार्क में चिकन मार्केट के छोटे छोटे दुकानदार चिकन बेचने का व्यापार चलाते हैं. मगर कई हफ्तों से यह लोग खाली पड़े हैं. बर्ड फ्लू के चलते लोग चिकन खरीदने से बच रहे हैं. जिसका सीधा नुकसान चिकन बेचने वाले छोटे दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है.
दुकानदारों को काम चलाना हो रहा मुश्किल
सीआर पार्क मार्केट में दुकान लगाने वाले पंकज उदास ने बताया कि उसकी दुकान पर हफ्तों से कोई ग्राहक नहीं आ रहे हैं और पिछले 1 हफ्ते से वह खाली बैठे हुए हैं. रोज की तरह दुकान खोलते हैं और बिना किसी बोनी के वापस घर लौट जाते हैं. उनका कहना है कि अब यह काम चलाना मुश्किल हो गया है और वह इस काम को बंद करने के बारे में सोच रहे हैं. क्योंकि बर्ड फ्लू का डर सब को सता रहा है और यह डर दुकानदारों के लिए आर्थिक मुसीबत बनता जा रहा है.
'मार्केट में भी कोई ग्राहक आने को तैयार नहीं'
वहीं दुकानदार अर्जित दास ने बताया कि वह अभी लॉकडाउन की मार से उभरे ही थे कि अब बर्ड फ्लू ने लोगों के बीच डर बैठ दिया है. इस डर की वजह से उनका बहुत नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि जो बचा कुचा काम था, वो भी खत्म हो चुका है और अब मार्केट में भी कोई ग्राहक आने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक! कई इलाकों में मृत मिले कौवे
बर्ड फ्लू ने सभी को डराया
बर्ड फ्लू को लेकर दुकानदारों का कहना है, जिस तरीके से पहले थोड़ी बहुत ग्राहकी होती थी वह भी पूरी तरह से बंद हो गई है. ऐसा लगता है कि अब उन छोटे दुकानदारों का काम पूरी तरह से बंद हो जाएगा. वहीं साल की शुरुआत में आया यह बर्ड फ्लू मीट के काम को बंद कराने वाला है.