नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में निगम कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के चलते लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. आज निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 22 वा दिन है. कल नॉर्थ एमसीडी के हाउस में निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर मेयर जयप्रकाश के द्वारा वेतन जारी करने की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को समाप्त नहीं किया.
दरअसल निगम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा वेतन और एरियर नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही साथ मेयर जयप्रकाश को यह भी बताना होगा कि वेतन की समस्या को लेकर क्या कुछ उन्होंने स्थाई हल निकाला है. जब तक इस पूरी समस्या का स्थाई हल नहीं निकलेगा. तब तक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
कल से सफाई कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे और तेज
कुल मिलाकर देखा जाए तो, बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 22वां दिन भी जारी है. हालांकि मेयर जयप्रकाश के द्वारा कल नॉर्थ एमसीडी के हाउस में कर्मचारियों के वेतन जारी करने को लेकर घोषणा कर दी गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है. वहीं कर्मचारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा बकाया वेतन और एरियर नहीं मिल जाता. तब तक इसी तरह उनकी हड़ताल जारी रहेगी. वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता और सफाई कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा के बारे में निगम स्थिति स्पष्ट नहीं करती. तब तक हड़ताल जारी रहेगी और कल से सफाई कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे.