नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर साउथ एमसीडी इन दिनों साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी क्रम में शनिवार को निगम के चारों जोन में पोस्टर हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत सार्वजनिक जगहों, बाजारों और मेट्रो पिलर आदि से करीब 2000 पोस्टर और बैनर हटाए गए.
ये भी पढ़ें:-NGT के फैसले पर रिव्यू पिटीशन दायर करेगी साउथ एमसीडी!
ये भी पढ़ें:-ईटीवी चौपालः शालीमार बाग में पार्किंग का बुरा हाल, उम्मीदवारों के लिए बना सवाल
थीम आधारित स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी राजीव जैन ने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए थीम आधारित स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. शनिवार को कुल 85 जगहों पर पोस्टर हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. इसके अलावा कई जगहों पर लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए गए.
कूड़ेदान में कचरा डालने का आग्रह
जैन ने बताया कि कई जगहों पर साउथ एमसीडी में पार्षदों की मदद से स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा डाले.
कार्यशाला भी आयोजित की गई
इस दौरान आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने बताया कि उनकी कॉलोनियों में सभी निवासियों को कूड़ा अलग अलग करके संकलन के लिए देने के निर्देश दिए गए हैं और इस बारे में कार्यशाला भी आयोजित की गई है.