ETV Bharat / city

प्रदूषण रोधी मुहिम में लगे कर्मचारियों को EDMC ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:35 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi Pollution Level) से लोग बेहाल हैं. प्रदूषण के कारण स्कूल भी बंद करने की (School also closed due to pollution) नाैबत आ गयी है, लेकिन सरकार और निगम इस मामले में एक-दूसरे पर आराेप लगाते हुए नूरा कुश्ती खेल रहे हैं.

प्रदूषण
प्रदूषण

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जुटे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व उप महापौर संजय गोयल, पार्षद अपर्णा गोयल, शशि चांदना, अजय शर्मा, संदीप कपूर, नीता विसट के अलावा निगम कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माण समिति के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने की.

इस अवसर पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 40 वाटर स्प्रिंकलर्स, 10 मैकेनिकल रोड स्विपिंग मशीनें, जेट मशीनें और एंटी स्मॉग गन प्रदूषण रोधी उपायों के तहत तैनात हैं. प्रदूषण कम करने के लिए कार्य कर रहे हैं. निगम की 128 टीमें प्रदूषण फैलाने संबंधी गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं और उन पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण पर केवल विज्ञापनबाजी कर रही है.

EDMC ने किया सम्मानित

इसे भी पढ़ेंः #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली के प्रदूषण स्तर में थोड़ी राहत, आज का AQI 342



उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रही है. वह विज्ञापन में ही करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही है. कार्यक्रम के दौरान निर्माण समिति अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वे प्रदूषण रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जुटे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व उप महापौर संजय गोयल, पार्षद अपर्णा गोयल, शशि चांदना, अजय शर्मा, संदीप कपूर, नीता विसट के अलावा निगम कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माण समिति के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने की.

इस अवसर पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 40 वाटर स्प्रिंकलर्स, 10 मैकेनिकल रोड स्विपिंग मशीनें, जेट मशीनें और एंटी स्मॉग गन प्रदूषण रोधी उपायों के तहत तैनात हैं. प्रदूषण कम करने के लिए कार्य कर रहे हैं. निगम की 128 टीमें प्रदूषण फैलाने संबंधी गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं और उन पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण पर केवल विज्ञापनबाजी कर रही है.

EDMC ने किया सम्मानित

इसे भी पढ़ेंः #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली के प्रदूषण स्तर में थोड़ी राहत, आज का AQI 342



उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रही है. वह विज्ञापन में ही करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही है. कार्यक्रम के दौरान निर्माण समिति अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वे प्रदूषण रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.