ETV Bharat / city

मंगोलपुरी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:42 PM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया (Mangolpuri Industrial Area) में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

फैक्ट्री में भीषण आग
फैक्ट्री में भीषण आग

नई दिल्ली : राजधानी के मंगोलपुरी में सोमवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई. इंडस्ट्रियल एरिया के जूता फैक्ट्री में भीषण आग (Massive fire in shoe factory) लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आस-पड़ोस की फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एक के बाद एक घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचती रहीं.

दमकलकर्मियों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तकरीबन 30 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चश्मदीदों की मानें तो यह आग सुबह करीब 9 बजे के आसपास लगी. जब सभी लोग अपने काम के लिए फैक्ट्री पहुंच रहे थे. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि फैक्ट्री में पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

फैक्ट्री में भीषण आग

इसे भी पढ़ें: डिप्टी स्पीकर के विधानसभा क्षेत्र में फैला अंधेरा, खराब पड़ी हैं आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स

हालांकि, आग किन कारणों से लगी अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि घटना के बाद फैक्ट्री मालिक या दमकल विभाग के अधिकारी कोई भी कैमरे पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. आए दिन जिस तरह से ऐसे हादसे सामने आते हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यहां फायर को लेकर जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. लिहाजा यह अभी जांच का विषय है कि आग किन कारणों से लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी के मंगोलपुरी में सोमवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई. इंडस्ट्रियल एरिया के जूता फैक्ट्री में भीषण आग (Massive fire in shoe factory) लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आस-पड़ोस की फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एक के बाद एक घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचती रहीं.

दमकलकर्मियों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तकरीबन 30 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चश्मदीदों की मानें तो यह आग सुबह करीब 9 बजे के आसपास लगी. जब सभी लोग अपने काम के लिए फैक्ट्री पहुंच रहे थे. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि फैक्ट्री में पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

फैक्ट्री में भीषण आग

इसे भी पढ़ें: डिप्टी स्पीकर के विधानसभा क्षेत्र में फैला अंधेरा, खराब पड़ी हैं आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स

हालांकि, आग किन कारणों से लगी अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि घटना के बाद फैक्ट्री मालिक या दमकल विभाग के अधिकारी कोई भी कैमरे पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. आए दिन जिस तरह से ऐसे हादसे सामने आते हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यहां फायर को लेकर जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. लिहाजा यह अभी जांच का विषय है कि आग किन कारणों से लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.