नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए देशभर में स्कूल बंद हैं. सरकार व प्रशासन बार-बार संदेश दे रही है कि इस महामारी से बचाव के लिए घर के बच्चे व बुजुर्ग बाहर ना निकलें. लेकिन दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आज मास्क बांटने के लिए स्कूली बच्चों को मंच पर बुलाया गया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आरपी सिंह भी मौजूद थे.
पगड़ी से बने मास्क स्कूली बच्चों को बांटे गए
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सिख प्रकोष्ठ द्वारा पगड़ियों से बने मास्क का वितरण करने की जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्हें यह प्रयास अच्छा लगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह व पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आरपी सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के लिए परियों से बने 50000 मास्क वितरण करने का अभियान आज से शुरू किया गया है. यह एक नेक पहल है. उन्होंने सिख समाज के इस पहल के लिए आभार जताया.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आरपी सिंह ने कहा कि पगड़ियों से मास्क बनाने का अभियान दिल्ली में ढाई महीने पहले शुरू किया था. जिसे मेयर अवतार सिंह के सहयोग से आगे बढ़ाया गया. पगड़ियों के लिए सिखों ने कई शहादतें दी हैं और अब जरूरत के समय इससे मास्क बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है.
प्रत्येक बच्चे को दो-दो मास्क
उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल खुलने से पहले स्कूली बच्चों के बीच मास्क वितरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में सिख प्रकोष्ठ द्वारा पगड़ियों से बने मास्क का वितरण अभियान चलाया जा रहा है. मास्क वितरण अभियान निरंतर जारी रहेगा और दिल्ली का कोई भी स्कूली बच्चा इससे वंचित नहीं रहेगा. प्रत्येक बच्चों को दो मास्क दिए जाएंगे.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली के तमाम स्कूल मार्च महीने से ही बंद है. अभी दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही हैं, लेकिन अगले महीने भी स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है.