नई दिल्ली : नजफगढ़ में प्रेमिका के फोन नहीं उठाने पर शादीशुदा प्रेमी इतने गुस्से में आ गया कि उसने प्रेमिका के घर के बाहर जाकर गोली चला दी. इसके बाद उसने खुद के हाथ में गोली मार ली. घायल युवक को उसके दोस्त नजदीक अस्पताल ले गए. बाद में पुलिस ने उपचार के बाद आरोपी को डिस्चार्ज किया. इसके बाद मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद कर लिया है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि उसने पिस्टल कहां से खरीदी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक रोशन गार्डन में रहता है और ड्राइवर का काम करता है. वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है, लेकिन आजकल उसका पत्नी से मनमुटाव चल रहा है. इसी बीच हेमंत की दोस्ती एक लड़की से हो गई. दोस्ती बढ़ गई तो वह उससे शादी करना चाह रहा था, लेकिन लड़की ने यह कहकर मना कर दिया कि पहले वह पत्नी से तलाक ले ले, लेकिन इसके लिए हेमंत राजी नहीं था और इसी बात को लेकर दोनों में फिर अनबन होनी शुरू हो गयी.
घटना रविवार की देर रात की है, जब हेमंत ने कई बार अपनी प्रेमिका को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो वह अपने दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा और घर के बाहर उसने हवा में दो फ़ायर किये और उसके बाद खुद को हाथ में गोली मार ली. उसका दोस्त उसे नजदीकी हॉस्पिटल में ले गया, जहां उसका इलाज किया गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हथियार कहां से मिला इसका पता लगा रही है.