नई दिल्ली : राजधानी में आम आदमी पार्टी मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम में बहुजन समाजवादी पार्टी राजेंद्रनगर विधानसभा उम्मीदवार जगदीश चंद्र, प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधि मोहनलाल मिमरोत और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव रहे वेद आंनद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को बेवकूफ बना रहे हैं : गौतम गंभीर
इस दौरान संपूर्ण भैरवा विकास समिति के महासचिव राजेश कुमार सहित आप के कई नेता मौजूद रहे. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सभी लोगों को टोपी और पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : नगर निगम उपचुनाव में केजरीवाल सरकार को जनता देगी जवाब : आदेश गुप्ता
इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कई प्रतिष्ठित लोग जो बरसों से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में रहे वह केजरीवाल परिवार में शामिल हो रहे हैं. चड्ढा ने इस दौरान केजरीवाल सरकार के कामकाजों का भी लेखाजोखा दिया.