नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार पकड़ ली है. वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर बताया कि
मेरे कार्यालय के कुछ कार्यकर्ता समेत मेरा भतीजा कोरोना से संक्रमित पाया गया हैं. अतः मैंने एहतियातन ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले 2 दिनों में मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वो भी अपनी जांच करवा लें और कुछ दिनों के लिए ख़ुद को आइसोलेट कर लें.