नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव शुरू होने में बस अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जनता से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. ताकि अपनी पार्टी के लिए चुनावी जमीन तैयार कर सके. इसी बीच आज शिरोमणि अकाली दल के नेता और राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा अपने क्षेत्र में नगर कीर्तन के कार्यक्रम के दौरान गए. जहां उन्होंने जनता से से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
राजौरी गार्डन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा दिल्ली सरकार 2015 में जब सत्ता में आई थी, तो वो झूठ के पुलिंदों पर आई थी. जो भी वादे आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने किए थे. वो अभी तक पूरे नहीं किए हैं, ना तो दिल्ली में कोई स्कूल बना है, ना कॉलेज ना कोई यूनिवर्सिटी ना ही कोई नया अस्पताल रोजाना अखबार में करोड़ों रुपए के विज्ञापन ये लोग दे रहे हैं और अपनी सरकार का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. अगर दिल्ली सरकार ने कोई काम करा होता तो इन्हें प्रचार नहीं करना पड़ता.
'किसी भी योजना को नहीं किया पूरा'
बातचीत के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार एक के बाद एक शिलान्यास कर रही है. रोजाना अखबार में शिलान्यास की खबरें छपती है. पिछले साढे 4 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया. लेकिन अब एक के बाद एक शिलान्यास कर रहे हैं. जबकि इस समय इन लोगों को काफी सारी योजना और विकास के कार्य दिल्ली के लिए पूरे कर लेने चाहिए थे.
दिल्ली की जनता ने 15 साल शीला जी को देखा 5 साल झूठे केजरीवाल को देखा लेकिन दिल्ली का किसी ने विकास नहीं किया. अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में लाएगी और दिल्ली की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलेगी.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. अगर काम किया होता तो करोड़ों रुपए का प्रचार टीवी और अखबारों में ऐड के माध्यम से नहीं करना पड़ता.