नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच लोग बिल्कुल खाली हैं. खास तौर पर झुग्गी-झोपड़ी या शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों के पास करने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी स्कूल में बने नाइट शेल्टर में बच्चों को योगा कराया जा रहा है.
-
सरकारी स्कूल में बने नाइट शेल्टर में बच्चों को योगा कराया जा रहा है pic.twitter.com/McbFwBeUHf
— Manish Sisodia (@msisodia) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरकारी स्कूल में बने नाइट शेल्टर में बच्चों को योगा कराया जा रहा है pic.twitter.com/McbFwBeUHf
— Manish Sisodia (@msisodia) April 20, 2020सरकारी स्कूल में बने नाइट शेल्टर में बच्चों को योगा कराया जा रहा है pic.twitter.com/McbFwBeUHf
— Manish Sisodia (@msisodia) April 20, 2020
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बच्चों का योगा करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें कुछ ट्रेनर्स बच्चों को ड्रम पर योगा करा रहे हैं. योगा ना सिर्फ शरीर के लिए अच्छा है बल्कि महामारी के इस दौरान में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी जरूरी है.