नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके के भलस्वा गांव में देर रात एक मुंह बोले मामा ने अपने ही भांजे की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात का कारण शराब पीकर महज दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है. मामले के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेज दिया गया है.
शिव और नारायण नामक दोनों मामा-भांजे भलस्वा गांव के निवासी थे. देर रात शराब पीने के दौरान इनके बीच महज दो हजार रुपये की लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों के बीच का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई, जिसके बाद मुंह बोले मामा शिव ने अपने कमरे से चाकू निकाल कर भांजे नारायण के गले में मार दिया, जिसके बाद नारायण लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारायण को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जिसमें डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए जहांगीरपुरी थाना पुलिस की टीम दोनों के मूल निवास बिहार के बेगूसराय के लिए निकल चुकी है, जहां बताया जा रहा है कि आरोपी शिव छिपा हुआ है. फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.