नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा को तालाब में विसर्जित किया गया. मूर्ति विसर्जन के लिए कालीबाड़ी में प्लास्टिक के बड़े टब में पानी भरकर कृतिम तालाब बनाया गया था. जिसमें क्रेन के माध्यम से प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक
वहीं आयोजकों ने बताया कि जल प्रदूषण के मद्देनजर यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दिया गया है. यमुना नदीं को प्रदूषण से बचाने के लिए कृतिम तालाब में प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई. मूर्ति विसर्जन के लिए पूजा स्थल के पास ही प्लास्टिक के बड़े टब में पानी भरकर कृतिम तालाब बनाया गया था. जिसमें क्रेन के माध्यम से प्रतिमा का विसर्जन किया गया.