नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में MA की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ओड सेमेस्टर के अंतर्गत विश्वविद्यालय में 4 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों की परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू हो गई हैं. जिसमें एमए इन एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, एमए इन कल्चर, MA इन मीडिया एंड गवर्नेंस और एमए इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं.
शिक्षकों ने छात्रों के लिए लगाए शुभकामना संदेश
इसी बीच छात्रों में विश्वास जगाने के लिए शिक्षकों की तरफ से कैंपस में छात्रों के स्वागत के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें कि छात्रों के लिए शुभकामना संदेश लिखे हैं. 4 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में से तीन की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में आयोजित की गई है. वहीं एमए इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट की परीक्षा सेकंड हाफ यानी दोपहर में आयोजित की गई है.
'अफवाहों से बचने की सलाह'
बता दें 14 दिसंबर 2019 को परीक्षाएं स्थगित करने के बाद शीतकालीन सत्र घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद 6 जनवरी 2020 को विश्वविद्यालय खोला गया. जिसके बाद अब एमए की परीक्षाएं विश्वविद्यालय में चल रही है, इसी को लेकर प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने की सलाह दी है.