नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के साथ ही उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की छठी विधानसभा को भंग करने के आदेश जारी किए हैं. इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की छठी विधानसभा को 11 फरवरी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.
बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल नई सरकार के गठन के बाद से शुरू होगा. जिस तरह एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने हैट्रिक वापसी की है, उपराज्यपाल ने छठी विधानसभा को भंग कर नई विधानसभा के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसकी प्रति विधानसभा के सभी सदस्य, समस्त सांसद से लेकर केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है.
वर्ष 2015 में 22 फरवरी को छठी विधानसभा का गठन हुआ था. उसी दिन तमाम नए सदस्यों ने सदस्यता ली थी.