नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार के रतिया मार्ग के तरफ जाने वाला मार्ग पर हमेशा पानी भरा रहता है, जिसकी वजह से लोग हर रोज जाम में फंसते हैं. लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका. वहीं यहां जल बोर्ड के बड़े-बड़े इंजीनियर आकर चले गए. मंत्री सत्येंद्र जैन भी यहां अधिकारियों के साथ दौरा कर चुके हैं. लेकिन समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.
मार्ग से बड़े-बड़े ट्रक भी निकलते हैं
बता दें कि पहले रतिया मार्ग की सड़क 49 फीट का हुआ करता था, जिसपर दुकानदारों और रेहड़ी- पटरी वालों ने कब्जा जमाकर संकुचित कर दिया है. ऊपर से रही सही कसर सड़क के बीच में लगी डिवाइडर ने पूरी कर दी है. इस मार्ग से बड़े-बड़े ट्रक भी निकलते हैं, जिसमें अवैध तरीके कंस्ट्रक्शन के सामान लदे होते हैं. जिसकी वजह से यहां पर जाम लग जाता है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं शनिवार को भी रतिया मार्ग पर सुबह 11 बजे से ही जाम की समस्या दिखने लगी. जहां डिवाइडर के बगल में ही बड़े ट्रक के फंसने की वजह से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसके कारण पैदल चलने वाले भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे. एक गाड़ी दूसरे से बिल्कुल सटे हुए थे. साथ इसी दौरान लोग ने मास्क भी पहने हुए नहीं थे और सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ रही थी.