नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में एमसीडी सफाई कर्मचारियों की उदासिनता सामने आई है. जहां अंधेरिया मोड़ से महरौली मार्केट की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के पास सफाई कर्मचारी कई-कई दिन कूड़ा उठाने नहीं आते. जिससे यहां हमेशा गंदगी का माहौल बना रहता है. इस कूड़े के अंबार की वजह से आवारा पशु भी यहां अपना ठिकाना बनाते नजर आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
हर दिन बढ़ रहा है कूड़ा
सड़क के पास लगे इस कूड़े के ढ़ेर से आती बदबू से लोग परेशान है. यहां साफ-सफाई न होनें से हर दिन कूड़े की मात्रा बढ़ती जा रही है. कूड़े के ढ़ेर में मच्छर भी पनपते हैं. जो बेहद ही खतरनाक है.जहां एक तरफ लोग कोरोना जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं यहां फैली गंदगी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों को दावत देती नजर आ रही है. यहां फैली गंदगी और गंदी बदबू कारण बीमारोयों का खतरा बढ़ता जा रहा है.