नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उनमें से कई को गम्भीर चोट आई थी, जिनका इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. घायल हुए दो पुलिसकर्मी अभी सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इन पुलिसकर्मियों का हाल जानने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद अनिल बैजल ने मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने दोनों घायल पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है.
पढ़ें: केजरीवाल ने किया एलान, देश के 6 राज्यों में AAP लड़ेगी चुनाव
'धीरे धीरे ठीक हो रही स्थिति'
उपराज्यपाल ने घायल दोनों पुलिसकर्मियों का हाल जानने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ. अब पूरे मामले में सरकार एक्शन ले रही है और केस भी कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है. दोनों डॉक्टर की निगरानी में हैं. जो भी जरूरत होगी, उस तरह से इनकी देखरख की जाएगी.