नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले कुछ दिनों में होनी है, उससे पहले दिल्ली में लगातार विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के एलजी के द्वारा आयानगर में बने ग्रामसभा भूमि हनसा चौक बाबा मंगल दास पार्क का उद्घाटन किया गया. इस पार्क का निर्माण दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा कराया गया है.
स्थानीय लोगों में खुशी
बता दें कि आयानगर की कई कॉलोनियां अनियमित थी, जिसको इस दौरान नियमित किया गया है. इस लिहाज से यहां पर विकास के कार्य कम हुए थे, लेकिन अब इस पार्क को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा साफ-सुथरा और सुंदर बनाया गया है. जिससे स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं. इस पार्क का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली के एलजी आयानगर पहुंचे.
इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार को जमकर कोसा और कहा कि वह सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी सरकारों के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को गिनाया और कहा कि लगातार बीजेपी के द्वारा विकास का कार्य जनता हित में किया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों के भी बारे में बताया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कई निगम पार्षद , नेता , निगम के अधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.