नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा था. जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से कवर किया था. इस कारण बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लाखों लीटर पीने का पानी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बर्बाद हो रहा है.
दरअसल, बीआरटी रोड पर ग्रेटर कैलाश में दिल्ली जल बोर्ड का ऑफिस है. ऑफिस के बाहर पिछले कई दिनों से पानी बह रहा था. इस पर विपक्षी नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार दावे-वादे करती है. लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है. पीने का पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है. इसके बाद आला अधिकारी जागे आए और अब इस पाइप को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है. पाइप लीक होने की वजह से पानी बह रहा था.