ETV Bharat / city

जानिये! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में क्याें कहा-'जान दे देंगे लेकिन, तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा'

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 4:06 PM IST

मालवीय नगर विधानसभा के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा तिरंगा लगाए जाने के दौरान रोकने के मामले को विधानसभा में उठाया गया. इसे लेकर दाेनाें पक्षाें के बीच काफी हाे हंगामा हुआ. मार्शल तक काे बुलाना पड़ा. जानिये आखिर क्याें दिल्ली के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः मालवीय नगर विधानसभा के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा तिरंगा लगाए जाने के दौरान रोकने के मामले को विधानसभा में उठाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षद के द्वारा पार्क में तिरंगा लगाए जाने से उन्हें रोका गया है. मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि पार्क में तिरंगा लगाने से रोका गया.

उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोगों ने पार्क में तिरंगा नहीं लगाने दिया. साथ ही कहा कि पार्षद ने कहा कि पार्क में संघ की शाखा चलती है, संघ का झंडा लगता है. विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि तिरंगा पार्क में ही लगेगा. बता दें कि सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद विधानसभा में बीजेपी के नेताओं के द्वारा विधानसभा में जोरदार हंगामा किया गया. जिसपर विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सदन में अपनी बात रखते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार दिल्ली में बनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क

विधानसभा स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को मार्शल से बाहर निकालने का आदेश दिया. साथ ही जितेंद्र महाजन को दिनभर सदन की कार्रवाई से बाहर करने का भी आदेश दे दिया. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का पार्षद अगर कोई तिरंगा लगाने से रोकता है तो इससे बड़ा देशद्रोह कुछ नहीं हो सकता है. बीजेपी का पार्षद कहा रहा कि तिरंगा नहीं लग सकता है. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए. साथ ही कहा कि इस घटना पर बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाए.

नई दिल्लीः मालवीय नगर विधानसभा के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा तिरंगा लगाए जाने के दौरान रोकने के मामले को विधानसभा में उठाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षद के द्वारा पार्क में तिरंगा लगाए जाने से उन्हें रोका गया है. मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि पार्क में तिरंगा लगाने से रोका गया.

उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोगों ने पार्क में तिरंगा नहीं लगाने दिया. साथ ही कहा कि पार्षद ने कहा कि पार्क में संघ की शाखा चलती है, संघ का झंडा लगता है. विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि तिरंगा पार्क में ही लगेगा. बता दें कि सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद विधानसभा में बीजेपी के नेताओं के द्वारा विधानसभा में जोरदार हंगामा किया गया. जिसपर विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सदन में अपनी बात रखते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार दिल्ली में बनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क

विधानसभा स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को मार्शल से बाहर निकालने का आदेश दिया. साथ ही जितेंद्र महाजन को दिनभर सदन की कार्रवाई से बाहर करने का भी आदेश दे दिया. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का पार्षद अगर कोई तिरंगा लगाने से रोकता है तो इससे बड़ा देशद्रोह कुछ नहीं हो सकता है. बीजेपी का पार्षद कहा रहा कि तिरंगा नहीं लग सकता है. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए. साथ ही कहा कि इस घटना पर बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.