नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पवन कुमार उर्फ मटरू के पास से पुलिस में अवैध पिस्तौल भी बरामद की है. वह सीधे लारेंस बिश्नोई से नहीं जुड़ा है लेकिन उसके गैंग का सरगना सीधे लारेंस से जुड़ा हुआ है. उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर स्पेशल सेल की के एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम और निशांत की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्रमजीत सिंह का साथी पवन उर्फ मटरू दिल्ली आया है. उसे विक्रम बरार ने किसी हत्या को अंजाम देने के इरादे से भेजा है. वह जितेंद्र गोगी गैंग पर हमला कर सकता है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने उसे कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया पवन कुमार पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. जालंधर के रहने वाले एक बदमाश मंदीप उर्फ मन्ना ने उसे अपराध की दुनिया में बढ़ाया. उसके खिलाफ हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट, कार लूट, गोली चलाने आदि के 11 मामले दर्ज हैं.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते 23 अगस्त को जमानत पर जेल से निकला था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. जेल में रहने के दौरान वह जालंधर के रहने वाले बब्बू मान के संपर्क में आया जो मलेशिया से ऑपरेट कर रहा है. बब्बू मान विक्रमजीत बरार के साथ काम करता है जो लॉरेंस बिश्नोई का साथी है. डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार जिस तरीके से स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सभी बड़े गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, इसके बाद से वह अपने गैंग में छोटे-छोटे शूटर को शामिल कर रहे हैं. इस तरह के अपराधियों पर भी पुलिस टीम नजर रख रही है. वहीं बड़े गैंग भी ऐसे अपराधियों पर नजर रख रही है ताकि उन्हें अपने गैंग में शामिल कर सके.
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार पवन कुमार की गिरफ्तारी कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से की गई है. इसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. पुलिस टीम उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों को लेकर फिलहाल पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील का पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप, कोर्ट में याचिका दायर करेंगे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप