ETV Bharat / city

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर किराड़ी अमन एन्क्लेव के लोग - टूटी सड़कें अमन एन्क्लेव किराड़ी

किराड़ी के अमन एन्क्लेव इलाके में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. आलम ये है कि न तो सड़क है, न पानी. इलाके में विकास अगर नजर भी आता है तो सिर्फ पोस्टरों में.

lack of basic facilities in aman enclave kirari
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर लोग
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अमन एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कॉलोनी में न तो पानी निकासी की व्यवस्था है और न हो खंभों पर लगी लाइटें जलती हैं. कॉलोनी की बदहाली का आलम ये है कि सड़कें तक टूटी हुई हैं.

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर लोग

ऐसे में आप खुद ये अंदाजा लगा सकते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में आजादी के इतने साल बाद भी लोग कैसे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि खंभे की लाइट खराब होने की वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, कॉलोनी में सप्लाई का गंदा पानी आता है जो पीने लायाक नहीं है. इसकी शिकायत जल बोर्ड से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

RWA प्रधान ने बताया कि आस्था विहार इलाके को इस कॉलोनी से ऊंचा कर दिया गया जिसकी वजह से हमारे क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. स्थानीय लोगोंने सड़क निर्माण और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अमन एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कॉलोनी में न तो पानी निकासी की व्यवस्था है और न हो खंभों पर लगी लाइटें जलती हैं. कॉलोनी की बदहाली का आलम ये है कि सड़कें तक टूटी हुई हैं.

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर लोग

ऐसे में आप खुद ये अंदाजा लगा सकते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में आजादी के इतने साल बाद भी लोग कैसे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि खंभे की लाइट खराब होने की वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, कॉलोनी में सप्लाई का गंदा पानी आता है जो पीने लायाक नहीं है. इसकी शिकायत जल बोर्ड से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

RWA प्रधान ने बताया कि आस्था विहार इलाके को इस कॉलोनी से ऊंचा कर दिया गया जिसकी वजह से हमारे क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. स्थानीय लोगोंने सड़क निर्माण और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.