नई दिल्ली: केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद डीएमआरसी मेट्रो सेवा को दोबारा बहाल करने की तैयारी में जुट गई है. लेकिन यात्रियों के लिए इस बार का सफर पहले से काफी अलग होगा. कोरोना को लेकर सभी सावधानियां मेट्रो नेटवर्क में बरती जाएंगी. डीएमआरसी इन सावधानियों को लेकर काम कर रहा है. इसे लेकर 1 से 2 अगस्त को नए नियमों की घोषणा भी की जा सकती है.
जानकारी के अनुसार मेट्रो परिचालन को लेकर काफी पहले से डीएमआरसी तैयारी में जुटा हुआ है. मेट्रो में साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तमाम बंदोबस्त पहले ही किये जा चुके हैं. मेट्रो के कोच में एक सीट छोड़कर यात्री बैठ सकेंगे. प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों को चिन्हित की गई जगह पर खड़ा होना पड़ेगा, ताकि यात्रियों के बीच दो गज की दूरी बनी रहे. मेट्रो से उतरते एवं चढ़ते समय लोगों के बीच दूरी बनी रहे, इसके लिए मेट्रो को प्लेटफॉर्म पर पहले से ज्यादा समय तक रोका जाएगा.
जानिए कौन कर पायेगा अभी सफर
डीएमआरसी सूत्रों की माने तो मंत्रालय द्वारा मंगलवार से बुधवार तक गाइडलाइंस जारी की जा सकती है. लेकिन यह तय है कि स्टेशन पर टोकन की सुविधा नहीं रहेगी. मेट्रो में केवल स्मार्ट कार्ड से ही सफर किया जा सकेगा. सूत्रों की माने तो शुरुआत में केवल सरकारी कर्मचारियों एवं महिलाओं को मेट्रो में सफर की अनुमति मिल सकती है. इसके लिए उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप आवश्यक हो. स्टेशन के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद यात्री को अंदर जाने दिया जाएगा. यात्रियों के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अधिक जुर्माने का प्रावधान भी होगा.
सुबह एवं शाम को चल सकती है मेट्रो
सूत्रों के अनुसार शुरुआत में मेट्रो को सुबह एवं शाम के समय चलाया जा सकता है. सुबह 7.30 से 12 बजे एवं शाम 5 से रात 10 बजे तक मेट्रो को चलाने पर विचार किया जा रहा है. अभी मेट्रो के एक कोच में अधिकत्तम 50 यात्री ही सफर कर सकेंगे. किसी भी स्टेशन पर अगर यात्रियों की संख्या अधिक होगी तो वहां मेट्रो को रोका नहीं जाएगा. इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि मेट्रो की सभी लाइनों को फेज में खोला जाए या एक साथ खोल दिया जाए. इसे लेकर अंतिम निर्णय मंत्रालय द्वारा किया जाएगा.
कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय यह होंगे
- मेट्रो स्टेशन के सभी गेट को अभी नहीं खोला जाएगा
- लिफ्ट में दो से तीन लोगों को ही जाने की अनुमति होगी
- मेट्रो में प्रवेश से पूर्व आपको हाथ सेनेटाइज करने होंगे
- एस्केलेटर पर भी एक सीढ़ी का गैप छोड़ना अनिवार्य होगा
- प्लेटफार्म पर बनाये गए निशान में ही यात्री खड़े होंगे
- मेट्रो में कोरोना संबंधित जानकारी भी दी जाएगी ताकि यात्री सुरक्षित रहें
- सभी स्टेशनों को नहीं खोला जाएगा