नई दिल्ली: द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम(Special Staff Team of Dwarka District) ने दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग मामलों में वांटेड और इनामी मेवाती गैंग के सरगना को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान हरियाणा के नूह डिस्ट्रिक्ट का रहने वाले जलालुद्दीन के रूप में हुई है. वह दिल्ली के क्राइम ब्रांच, हरियाणा के कुरुक्षेत्र और अंबाला के कई थानों में दर्ज मामलों में वांटेड था. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर(Delhi Police Commissioner) ने ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह अपने गैंग के साथ मिलकर दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में भोले भाले लोगों को टारगेट करके चीटिंग करता था। शुरुआत हरियाणा से की थी लेकिन बाद में दिल्ली और दूसरे राज्यों तक इसका गैंग इस गोरखधंधे में शामिल हो गया था.
ये भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ और बॉडी बिल्डिंग का शौकीन नौकर, कारोबारी का 20 लाख लेकर फरार
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी राम अवतार की देखरेख में एक पुलिस टीम इस मास्टरमाइंड को दबोच ने के लिए लगातार काम कर रही थी. टेक्निकल सर्विलांस इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर जब यह कंफर्म हो गया की ये मेवात में छुपा हुआ है, तो पुलिस ने वहां कई जगहों पर छापे मारे और इसे फिरोजपुर से दबोच लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप