नई दिल्ली: कच्ची कॉलोनियां दशकों से दिल्ली की सियासत का बड़ा चुनावी मुद्दा रही हैं. अब भी यह मुद्दा खत्म नहीं हुआ है. इसी मुद्दे पर बीते दिनों रामलीला मैदान में हुई रैली का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. मौका था, बीते 5 साल की अपनी सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करने का. लेकिन यहां भी अरविंद केजरीवाल भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेने से नहीं चूके.
'बात होती है, काम नहीं होता'
विभिन्न 10 क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा बीते 5 साल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल कच्ची कॉलोनियों में दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि कच्ची कॉलोनियों की बात करना बड़ा आसान है, लेकिन काम करना मुश्किल है. बात तो होती है, रामलीला मैदान से, लेकिन काम नहीं होता.
'8 हजार करोड़ से विकास कार्य'
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह बीते 5 साल में दिल्ली सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपए लगाकर कच्ची कॉलोनियों में नाली व सड़क इत्यादि के कार्य करवाए हैं.