ETV Bharat / city

जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का हल्ला बोल: केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी - कश्मीरी पंडितों का केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म रिलीज हाेने के बाद कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर सियासत तेज हाे गयी है. सदन से लेकर चाय की टपरी तक. साेशल मीडिया से लेकर चाैक चाैराहे तक. सभी अपनी अपनी डफली बजा रहे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में भी सियासी पारा चढ़ रहा है. तमाम राजनीतिक दलों द्वारा कश्मीरी पंडितों का हितैषी बताया जा रहा है. इस क्रम में दूसरे दल काे विलेन बनाने का माैका गंवाना नहीं चाह रहे हैं.

जंतर मंतर
जंतर मंतर
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:33 PM IST

नई दिल्लीः कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर राजधानी दिल्ली का राजनीतिक तापमान चढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने अपने संगठन के बैनर तले शुक्रवार काे जंतर मंतर (Kashmiri Pandits demonstrated at Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP Adesh Gupta) ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी तरफ से समर्थन देने की बात कही, साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर निशाना साधा. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सुशील पंडित ने किया.

कश्मीरी पंडितों ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली विधानसभा के अंदर कश्मीरी पंडितों के संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म को लेकर मजाक उड़ाया वह कश्मीरी पंडितों का अपमान है. केजरीवाल सार्वजनिक मंच पर (Kashmiri Pandits protest against Kejriwal) माफी मांगे. कश्मीरी पंडितों ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा कश्मीरी पंडितों को नौकरी देने की बात जो कही जा रही है,वह झूठ है. कश्मीरी पंडितों ने अपना हक सुप्रीम कोर्ट में जा कर लिया है ऐसे में इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार झूठ बोलना बंद करें.

जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.
जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.
जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ेंः सब कुछ छोड़ कश्मीर से ले आए थे उर्दू की गीता, ऐलान हो रहा था- 'कश्मीरी पंडित भागो, वरना मरने के लिए तैयार हो जाओ'

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुशील पंडित ने कहा कि उनकी चार प्रमुख मांगे हैं, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.पहली कश्मीरी पंडितों के पूरे देश भर में चल रहे जातीय संघर्ष को केंद्र सरकार के द्वारा मान्यता दी जाए. दूसरी सभी कश्मीरी पंडितों के साथ न्याय हो,तीसरी 32 साल पहले जो कश्मीरी पंडितों के साथ दुर्व्यवहार कश्मीर में किया गया था और जो संपत्तियां कश्मीरी पंडितों से छीनी गई थी, उन सभी संपत्तियों को कश्मीरी पंडितों को वापस किया जाए. और चाैथा, कश्मीर में हमें हमारा हिस्से का कश्मीर वापस मिले. कश्मीरी पंडितों ने कहा कि बिट्टा कराटे का जो केस जम्मू कश्मीर कोर्ट में चल रहा है उसे दिल्ली के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.

जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




नई दिल्लीः कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर राजधानी दिल्ली का राजनीतिक तापमान चढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने अपने संगठन के बैनर तले शुक्रवार काे जंतर मंतर (Kashmiri Pandits demonstrated at Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP Adesh Gupta) ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी तरफ से समर्थन देने की बात कही, साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर निशाना साधा. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सुशील पंडित ने किया.

कश्मीरी पंडितों ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली विधानसभा के अंदर कश्मीरी पंडितों के संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म को लेकर मजाक उड़ाया वह कश्मीरी पंडितों का अपमान है. केजरीवाल सार्वजनिक मंच पर (Kashmiri Pandits protest against Kejriwal) माफी मांगे. कश्मीरी पंडितों ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा कश्मीरी पंडितों को नौकरी देने की बात जो कही जा रही है,वह झूठ है. कश्मीरी पंडितों ने अपना हक सुप्रीम कोर्ट में जा कर लिया है ऐसे में इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार झूठ बोलना बंद करें.

जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.
जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.
जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ेंः सब कुछ छोड़ कश्मीर से ले आए थे उर्दू की गीता, ऐलान हो रहा था- 'कश्मीरी पंडित भागो, वरना मरने के लिए तैयार हो जाओ'

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुशील पंडित ने कहा कि उनकी चार प्रमुख मांगे हैं, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.पहली कश्मीरी पंडितों के पूरे देश भर में चल रहे जातीय संघर्ष को केंद्र सरकार के द्वारा मान्यता दी जाए. दूसरी सभी कश्मीरी पंडितों के साथ न्याय हो,तीसरी 32 साल पहले जो कश्मीरी पंडितों के साथ दुर्व्यवहार कश्मीर में किया गया था और जो संपत्तियां कश्मीरी पंडितों से छीनी गई थी, उन सभी संपत्तियों को कश्मीरी पंडितों को वापस किया जाए. और चाैथा, कश्मीर में हमें हमारा हिस्से का कश्मीर वापस मिले. कश्मीरी पंडितों ने कहा कि बिट्टा कराटे का जो केस जम्मू कश्मीर कोर्ट में चल रहा है उसे दिल्ली के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.

जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.