ETV Bharat / city

एयरसेल मैक्सिस-INX केस: कार्ति चिदंबरम ने विदेश जाने की अनुमति मांगी - Karti Chidambaram update

कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

Karti Chidambaram asked permission to court go abroad
कार्ति चिदंबरम ने विदेश जाने की मांगी अनुमति
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया डील और एयरसेल-मैक्सिस केस में आरोपी कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है. कार्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

Karti Chidambaram asked permission to court go abroad
राऊज एवेन्यू कोर्ट



लंदन और फ्रांस जाने के लिए मांगी इजाजत
कार्ति ने दो हफ्ते के लिए लंदन और फ्रांस में आयोजित टेनिस मैच में शामिल होने की इजाजत मांगी है. पिछले 14 फरवरी को एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की जांच से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया था. इस स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट 20 फरवरी को विचार करेगा.


कार्ति को मिल चुकी है अग्रिम जमानत
5 सितंबर 2019 को इस मामले की सुनवाई करने वाले तत्कालीन जज ओपी सैनी ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत दे दी थी. उसके बाद 6 सितंबर 2019 को जज ओपी सैनी ने इस मामले की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था.


सुनवाई टालने की मांग पर जज हो गए थे नाराज
दरअसल 6 सितंबर 2019 को ये मामला चार्जशीट पर दलीलें सुनने के लिए लिस्ट किया गया था. लेकिन ईडी और सीबीआई दोनों ने सुनवाई स्थगित कर अक्टूबर 2019 के पहले सप्ताह सुनवाई करने की मांग की थी.

सुनवाई के दौरान जब दोनों जांच एजेंसियों ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की, तब स्पेशल जज ओपी सैनी नाराज हो गए और कहा कि आप सुनवाई हमेशा टालने की ही मांग करते हैं. जब आपकी जांच पूरी हो जाए तब कोर्ट से संपर्क कीजिएगा.

जब आपको दूसरे देशों से आग्रह पत्र का जवाब मिल जाए तब कोर्ट को सूचित कीजिएगा. बता दें कि जज ओपी सैनी ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया डील और एयरसेल-मैक्सिस केस में आरोपी कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है. कार्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

Karti Chidambaram asked permission to court go abroad
राऊज एवेन्यू कोर्ट



लंदन और फ्रांस जाने के लिए मांगी इजाजत
कार्ति ने दो हफ्ते के लिए लंदन और फ्रांस में आयोजित टेनिस मैच में शामिल होने की इजाजत मांगी है. पिछले 14 फरवरी को एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की जांच से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया था. इस स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट 20 फरवरी को विचार करेगा.


कार्ति को मिल चुकी है अग्रिम जमानत
5 सितंबर 2019 को इस मामले की सुनवाई करने वाले तत्कालीन जज ओपी सैनी ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत दे दी थी. उसके बाद 6 सितंबर 2019 को जज ओपी सैनी ने इस मामले की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था.


सुनवाई टालने की मांग पर जज हो गए थे नाराज
दरअसल 6 सितंबर 2019 को ये मामला चार्जशीट पर दलीलें सुनने के लिए लिस्ट किया गया था. लेकिन ईडी और सीबीआई दोनों ने सुनवाई स्थगित कर अक्टूबर 2019 के पहले सप्ताह सुनवाई करने की मांग की थी.

सुनवाई के दौरान जब दोनों जांच एजेंसियों ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की, तब स्पेशल जज ओपी सैनी नाराज हो गए और कहा कि आप सुनवाई हमेशा टालने की ही मांग करते हैं. जब आपकी जांच पूरी हो जाए तब कोर्ट से संपर्क कीजिएगा.

जब आपको दूसरे देशों से आग्रह पत्र का जवाब मिल जाए तब कोर्ट को सूचित कीजिएगा. बता दें कि जज ओपी सैनी ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.