ETV Bharat / city

दिल्ली दंगे के तीन आरोपियों को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी जमानत

कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के दौरान दुकानों में लूटपाट और आगजनी के तीन आरोपियों को जमानत दे दिया है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने कहा कि गवाहों के बयान संदिग्ध हैं.

Karkardooma Court granted bail to three accused of Delhi riots
कड़कड़डूमा कोर्ट
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के दौरान दुकानों में लूटपाट और आगजनी के तीन आरोपियों को जमानत दे दिया है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने कहा कि गवाहों के बयान संदिग्ध हैं. कोर्ट ने कहा कि चश्मदीद गवाहों ने जब आरोपियों की पहचान की थी तो, घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी.

दिल्ली दंगे के तीन आरोपियों मिली जमानत
बीस-बीस हजार के मुचलके पर जमानत मिली

कोर्ट ने खजूरी खास में पान-बीड़ी की दुकान में लूटपाट करने और आगजनी करने के मामले में जिन आरोपियों को जमानत दी, उनमें शाह आलम, राशिद सैफी और मोहम्मद शादाब शामिल हैं. कोर्ट ने तीनों को बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. कोर्ट ने तीनों को गवाहों को प्रभावित और साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को इलाके में शांति और सद्भाव बनाये रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आरोपियों को सुनवाई की हर तिथि पर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आरोपियों को दयालपुर थाने के एसएचओ को अपना फोन नंबर उपलब्ध कराने और अपने मोबाइल पर आरोग्य-सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया है.



दुकान में लूटपाट और आगजनी का आरोप

कोर्ट ने कहा कि तीनों आरोपियों का नाम एफआईआर में नहीं था. किसी शिकायतकर्ता ने आरोपियों का नाम नहीं लिया और न ही वैसा सीसीटीवी फुटेज या वायरल वीडियो पेश किया गया, जिसमें तीनों आरोपियों की घटनास्थल पर उपस्थिति दिखाई देती हो. पिछले 24 फरवरी को दंगाईयों की भीड़ ने खजूरी खास में पान-बीड़ी का दुकान चलाने वाले ओम सिंह के दुकान में लूटपाट की और आग लगा दिया था. इस लूटपाट और आगजनी में उसे करीब 55-60 हजार रुपये का नुकसान हुआ और करीब छह हजार रुपये लूट लिए गए थे. जांच में पता चला कि दंगाईयों की भीड़ ने आसपास की कई दुकानों में लूटपाट और आगजनी की थी. उन सभी शिकायतों को एक एफआईआर में जोड़ दिया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के दौरान दुकानों में लूटपाट और आगजनी के तीन आरोपियों को जमानत दे दिया है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने कहा कि गवाहों के बयान संदिग्ध हैं. कोर्ट ने कहा कि चश्मदीद गवाहों ने जब आरोपियों की पहचान की थी तो, घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी.

दिल्ली दंगे के तीन आरोपियों मिली जमानत
बीस-बीस हजार के मुचलके पर जमानत मिली

कोर्ट ने खजूरी खास में पान-बीड़ी की दुकान में लूटपाट करने और आगजनी करने के मामले में जिन आरोपियों को जमानत दी, उनमें शाह आलम, राशिद सैफी और मोहम्मद शादाब शामिल हैं. कोर्ट ने तीनों को बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. कोर्ट ने तीनों को गवाहों को प्रभावित और साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को इलाके में शांति और सद्भाव बनाये रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आरोपियों को सुनवाई की हर तिथि पर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आरोपियों को दयालपुर थाने के एसएचओ को अपना फोन नंबर उपलब्ध कराने और अपने मोबाइल पर आरोग्य-सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया है.



दुकान में लूटपाट और आगजनी का आरोप

कोर्ट ने कहा कि तीनों आरोपियों का नाम एफआईआर में नहीं था. किसी शिकायतकर्ता ने आरोपियों का नाम नहीं लिया और न ही वैसा सीसीटीवी फुटेज या वायरल वीडियो पेश किया गया, जिसमें तीनों आरोपियों की घटनास्थल पर उपस्थिति दिखाई देती हो. पिछले 24 फरवरी को दंगाईयों की भीड़ ने खजूरी खास में पान-बीड़ी का दुकान चलाने वाले ओम सिंह के दुकान में लूटपाट की और आग लगा दिया था. इस लूटपाट और आगजनी में उसे करीब 55-60 हजार रुपये का नुकसान हुआ और करीब छह हजार रुपये लूट लिए गए थे. जांच में पता चला कि दंगाईयों की भीड़ ने आसपास की कई दुकानों में लूटपाट और आगजनी की थी. उन सभी शिकायतों को एक एफआईआर में जोड़ दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.