नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरीके से गर्म हो चुका है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. कल से चुनाव प्रचार तेजी से पकड़ लेंगे. इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने मॉडल टाउन विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा.
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ तंज कसे बल्कि कई गंभीर सवाल भी उठाए. कपिल मिश्रा ने कहा अरविंद केजरीवाल जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने 70 वादे किए थे और उन 70 वादों में से एक भी वादा अरविंद केजरीवाल पूरा नहीं कर पाए.
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए केजरीवाल ने कुछ भी नहीं किया है. अरविंद केजरीवाल की फेयरवेल पार्टी चल रही है और 11 फरवरी के दिन सुबह 11:00 बजे अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लिया जाएगा.
हवन कर भगवान का लिया आशीर्वाद
कपिल मिश्रा ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरने से पहले हवन करके भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दें इस अवसर पर कपिल मिश्रा की माताजी भी मौजूद थी. जिन्होंने कपिल मिश्रा को जीत के लिए आशीर्वाद भी दिया. इस अवसर पर मॉडल टाउन के बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं समेत निगम के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को समर्थन देते नजर आए.