नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते निशाने पर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्हें आज यानी 6 दिसंबर को कमेटी ने उनकी बातों पर आकर सफ़ाई देने के लिए कहा था. कमेटी अध्यक्ष राघव चड्ढा ने इसकी पुष्टि की है.
राघव चड्ढा ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्होंने इसके लिए अपने निजी और व्यावसायिक कारणों को वजह बताया है. इसी के चलते आज की कमेटी बैठक को भंग कर दिया गया है. साथ ही अगली तारीख़ जल्दी ही बताई जाएगी.
ग़ौरतलब है कि कंगना रनौत के सोशल मीडिया पर लिखी बातों पर एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इन्हीं बातों में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी ज़िक्र किया था. इसी के चलते उन्हें कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था.
बता दें, बीते दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना को समन भेजा था.
पढ़ें: जितेंद्र सिंह त्यागी बनने के बाद वसीम रिजवी बोले - चुनाव नहीं लडूंगा, मन से अपनाया है हिन्दू धर्म
वहीं समन में अभिनेत्री कंगना को 6 दिसंबर यानी आज दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. जिसके बाद समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के मुताबिक ‘कंगना रनौत के वकील ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि कुछ निजी और पेशेश्वर कारण के चलते कंगना आज नहीं आ सकती’. ‘कंगना ने कुछ हफ़्ते का समय मांगा है, आज की बैठक स्थगित कर दी गई है और उनके निवेदन पर समिति अपना फैसला लेकर उनको सूचित करेगी’.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में 'जानबूझकर' किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपने बयान में कहा था कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया.