ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा समिति के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा वक्त - कंगना रनौत दिल्ली विधानसभा मांग

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की शांति और सद्भाव समिति के सामने नहीं पेश नहीं हुईं. सिख समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्हें समन भेजा गया था. जिसके बाद कंगना ने विधानसभा समिति से कुछ और वक्त मांगा है.

Kangana Ranaut seeks more time from Delhi Assembly Peace Committee for her statement
Kangana Ranaut seeks more time from Delhi Assembly Peace Committee for her statement
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते निशाने पर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्हें आज यानी 6 दिसंबर को कमेटी ने उनकी बातों पर आकर सफ़ाई देने के लिए कहा था. कमेटी अध्यक्ष राघव चड्ढा ने इसकी पुष्टि की है.

राघव चड्ढा ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्होंने इसके लिए अपने निजी और व्यावसायिक कारणों को वजह बताया है. इसी के चलते आज की कमेटी बैठक को भंग कर दिया गया है. साथ ही अगली तारीख़ जल्दी ही बताई जाएगी.

कंगना रनौत की पेशी मामले जानकारी देते दिल्ली विधानसभा शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा.

ग़ौरतलब है कि कंगना रनौत के सोशल मीडिया पर लिखी बातों पर एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इन्हीं बातों में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी ज़िक्र किया था. इसी के चलते उन्हें कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था.

बता दें, बीते दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना को समन भेजा था.

पढ़ें: जितेंद्र सिंह त्यागी बनने के बाद वसीम रिजवी बोले - चुनाव नहीं लडूंगा, मन से अपनाया है हिन्दू धर्म

वहीं समन में अभिनेत्री कंगना को 6 दिसंबर यानी आज दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. जिसके बाद समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के मुताबिक ‘कंगना रनौत के वकील ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि कुछ निजी और पेशेश्वर कारण के चलते कंगना आज नहीं आ सकती’. ‘कंगना ने कुछ हफ़्ते का समय मांगा है, आज की बैठक स्थगित कर दी गई है और उनके निवेदन पर समिति अपना फैसला लेकर उनको सूचित करेगी’.

पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने किया धर्म परिवर्तन, नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में 'जानबूझकर' किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपने बयान में कहा था कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया.

नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते निशाने पर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्हें आज यानी 6 दिसंबर को कमेटी ने उनकी बातों पर आकर सफ़ाई देने के लिए कहा था. कमेटी अध्यक्ष राघव चड्ढा ने इसकी पुष्टि की है.

राघव चड्ढा ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. उन्होंने इसके लिए अपने निजी और व्यावसायिक कारणों को वजह बताया है. इसी के चलते आज की कमेटी बैठक को भंग कर दिया गया है. साथ ही अगली तारीख़ जल्दी ही बताई जाएगी.

कंगना रनौत की पेशी मामले जानकारी देते दिल्ली विधानसभा शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा.

ग़ौरतलब है कि कंगना रनौत के सोशल मीडिया पर लिखी बातों पर एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इन्हीं बातों में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी ज़िक्र किया था. इसी के चलते उन्हें कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था.

बता दें, बीते दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना को समन भेजा था.

पढ़ें: जितेंद्र सिंह त्यागी बनने के बाद वसीम रिजवी बोले - चुनाव नहीं लडूंगा, मन से अपनाया है हिन्दू धर्म

वहीं समन में अभिनेत्री कंगना को 6 दिसंबर यानी आज दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. जिसके बाद समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के मुताबिक ‘कंगना रनौत के वकील ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि कुछ निजी और पेशेश्वर कारण के चलते कंगना आज नहीं आ सकती’. ‘कंगना ने कुछ हफ़्ते का समय मांगा है, आज की बैठक स्थगित कर दी गई है और उनके निवेदन पर समिति अपना फैसला लेकर उनको सूचित करेगी’.

पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने किया धर्म परिवर्तन, नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में 'जानबूझकर' किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपने बयान में कहा था कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया.

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.