नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जहां मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर पर जमकर प्रदर्शन हुआ. तो वहीं 10 घंटे बाद यह प्रदर्शन खत्म हो गया है.
इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कल से पहले की तरह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी सदर रेंज देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इस प्रोटेस्ट को खत्म कर दिया गया है. उच्च अधिकारी के आश्वासन के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूरे दिन प्रदर्शन हुआ उसके बाद कल से जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
फिलहाल करीब 10 घंटे चले इस प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है. देखने वाली बात होगी कि बुधवार को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में क्या सामने आता है. जिसके बाद पुलिसकर्मी कदम उठाते हैं.