नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (jnu admit card 2021) ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए एंट्रेंस का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगी. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर 20 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगी.
प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्र एडमिट कार्ड jnuexams.nta.ac.in और www.nta.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए भरे गए फॉर्म का नंबर और अपनी जन्मतिथि फिल करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदकों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है, एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि होती है तो कैंडिडेट एनडीए के हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000 और NTA की वेबसाइट jnu@nta.ac.in शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज से चरणबद्ध तरीके से खुला जेएनयू, छात्रों को देनी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- NIRF रैंकिंग में दिल्ली का का दबदबा, लगातार पांचवें वर्ष दूसरे स्थान पर JNU
एनडीए की ओर से कहा गया है कि छात्र अपने एडमिट कार्ड को प्रवेश परीक्षा के लिए संभाल कर रखें. एडमिट कार्ड में भी बदलाव होने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. छात्रों को एडमिट कार्ड पोस्ट नहीं किए जाएंगे. छात्रों को एडमिट कार्ड एनडीए की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए छात्र जेएनयू और NTA की वेबसाइट पर जा सकते हैं.