नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार शाम 5:30 बजे खत्म हो गई. इस बार 67.9 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि पिछले साल 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि इस बार कुल 8488 मतदाता थे, जिनमें 5762 कुल वोट पड़े हैं. जिनमें सबसे अधिक स्कूल आफ लैंग्वेज में 1826 वोट पड़े हैं. इसी स्कूल में करीब 2800 मतदाता हैं जोकि सबसे अधिक हैं.
जानें कहां कितनी वोटिंग हुई?
जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में 919 वोट, स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में 1826, स्कूल ऑफ सोशल साइंस में 1458 और स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंस में 1541 वोट पड़े हैं. मतदान खत्म होने के बाद छात्र संगठन ढोल, नगाड़े, मजीरे के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
'छात्रों ने लेफ्ट यूनिटी पर दिखाया भरोसा'
लेफ्ट यूनिटी की ओर से सचिव पद के उम्मीदवार सतीश चंद्र यादव ने कहा कि वोटिंग प्रक्रिया काफी अच्छे से हुई है. उन्होंने कहा कि देर रात से मतगणना भी शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार फिर छात्रों ने लेफ्ट यूनिटी पर भरोसा दिखाया है और सेंट्रल पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं.