ETV Bharat / city

JNU में Ph.D छात्रा से छेड़छाड़, विरोध में कैम्पस से थाने तक निकाला मार्च - jnusu protest march in jnu campus

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में हुए छेड़खानी के विरोध में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध मार्च (JNU protest march) निकाला. पुलिस ने गेट पर मार्च रोका तो मार्च निकाल रहे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हुई.

jnu-student-protest-march-against-molestation-with-phd-student-in-campus
jnu-student-protest-march-against-molestation-with-phd-student-in-campus
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 1:16 PM IST

नई दिल्ली : JNU कैंपस में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे विश्वविद्यालय की पीएचडी छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. आरोपी कैंपस के अंदर से ही बाइक से आया था और पीएचडी छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा जब चिल्लाने लगी तो वह बाइक से फरार हो गया. यह पूरा मामला जेएनयू कैंपस में काफी गरमाया हुआ है. इस घटना के बाद जेएनयूएसयू ने कैंपस में एक प्रोटेस्ट मार्च (jnusu protest march in jnu campus) निकाला गया. छात्रों का यह मार्च जेएनयू केंपस से वसंत कुंज थाने तक जाना था, लेकिन जेएनयू के गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

पीएचडी की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए जेएनयू के यह छात्र एक बार फिर से सड़कों पर उतरे हैं. छात्रों का यह प्रोटेस्ट मार्च कैंपस में महिला छात्र के साथ हुई छेड़खानी के विरोध में है. 17-18 जनवरी की दरमियानी रात में कैंपस के अंदर एक महिला को मोलेस्ट किया गया. इस कैंपस में यह घटना बेहद शर्मनाक है. आरोप है कि जेएनयू के वीसी के घर से कुछ ही दूरी पर पीएचडी की छात्रा टहल रही थी, तभी बाइक पर सवार युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने जब शोर मचाया तो बाइक सवार वहां से भाग गया. इस पूरी घटना का संज्ञान दिल्ली पुलिस को दिया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

जेएनयू के गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने मार्च रोक दिया.

वहीं इस घटना के बाद यहां के छात्रसंघ ने स्थानीय प्रशासन कैंपस की सिक्योरिटी और दिल्ली पुलिस के रवैए से नाराज होकर यह प्रोटेस्ट मार्च निकाला था. छात्रों का प्रोटेस्ट मार्च जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज थाने तक था, लेकिन जेएनयू कैंपस के पीछे वाले गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दिल्ली पुलिस के डीसीपी वसंत कुंज थाने के एसीपी और एसएचओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात कर दिए गए. इसी बीच पुलिस के आला अधिकारी और छात्रों के बीच काफी कहासुनी हुई. काफी देर की मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्यवाही का जब दिलासा दिया, उसके बाद से इन छात्रों ने दिल्ली पुलिस को 2 दिन का मोहलत दी. अगर इस पूरे घटना का आरोपी पकड़ा नहीं जाता तो यह छात्र एक बार फिर से सड़क पर उतरेंगे और पीड़ित छात्रा के इंसाफ के लिए प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर पीटा

JNU कैम्पस में इस तरह की वारदात के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. उससे भी हैरानी वाली बात ये है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद JNU प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. छात्रों का गुस्सा कैम्पस की सुरक्षा व्यवस्था, JNU प्रशासन एवं दिल्ली पुलिस से है. पहला कैम्पस में चारों तरफ हर गेट पर इतने सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद ऐसी घटना हो जाना. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे हैं, जो शायद ही काम कर रहे हैं. दूसरी शिकायत JNU प्रशासन ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया और तीसरा दिल्ली पुलिस अभी तक अपराधी की शिनाख्त नहीं कर पाई.

नई दिल्ली : JNU कैंपस में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे विश्वविद्यालय की पीएचडी छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. आरोपी कैंपस के अंदर से ही बाइक से आया था और पीएचडी छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा जब चिल्लाने लगी तो वह बाइक से फरार हो गया. यह पूरा मामला जेएनयू कैंपस में काफी गरमाया हुआ है. इस घटना के बाद जेएनयूएसयू ने कैंपस में एक प्रोटेस्ट मार्च (jnusu protest march in jnu campus) निकाला गया. छात्रों का यह मार्च जेएनयू केंपस से वसंत कुंज थाने तक जाना था, लेकिन जेएनयू के गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

पीएचडी की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए जेएनयू के यह छात्र एक बार फिर से सड़कों पर उतरे हैं. छात्रों का यह प्रोटेस्ट मार्च कैंपस में महिला छात्र के साथ हुई छेड़खानी के विरोध में है. 17-18 जनवरी की दरमियानी रात में कैंपस के अंदर एक महिला को मोलेस्ट किया गया. इस कैंपस में यह घटना बेहद शर्मनाक है. आरोप है कि जेएनयू के वीसी के घर से कुछ ही दूरी पर पीएचडी की छात्रा टहल रही थी, तभी बाइक पर सवार युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने जब शोर मचाया तो बाइक सवार वहां से भाग गया. इस पूरी घटना का संज्ञान दिल्ली पुलिस को दिया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

जेएनयू के गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने मार्च रोक दिया.

वहीं इस घटना के बाद यहां के छात्रसंघ ने स्थानीय प्रशासन कैंपस की सिक्योरिटी और दिल्ली पुलिस के रवैए से नाराज होकर यह प्रोटेस्ट मार्च निकाला था. छात्रों का प्रोटेस्ट मार्च जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज थाने तक था, लेकिन जेएनयू कैंपस के पीछे वाले गेट पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दिल्ली पुलिस के डीसीपी वसंत कुंज थाने के एसीपी और एसएचओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात कर दिए गए. इसी बीच पुलिस के आला अधिकारी और छात्रों के बीच काफी कहासुनी हुई. काफी देर की मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्यवाही का जब दिलासा दिया, उसके बाद से इन छात्रों ने दिल्ली पुलिस को 2 दिन का मोहलत दी. अगर इस पूरे घटना का आरोपी पकड़ा नहीं जाता तो यह छात्र एक बार फिर से सड़क पर उतरेंगे और पीड़ित छात्रा के इंसाफ के लिए प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर पीटा

JNU कैम्पस में इस तरह की वारदात के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. उससे भी हैरानी वाली बात ये है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद JNU प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. छात्रों का गुस्सा कैम्पस की सुरक्षा व्यवस्था, JNU प्रशासन एवं दिल्ली पुलिस से है. पहला कैम्पस में चारों तरफ हर गेट पर इतने सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद ऐसी घटना हो जाना. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे हैं, जो शायद ही काम कर रहे हैं. दूसरी शिकायत JNU प्रशासन ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया और तीसरा दिल्ली पुलिस अभी तक अपराधी की शिनाख्त नहीं कर पाई.

Last Updated : Jan 19, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.