नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इस बार भी जेएनयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के द्वारा आयोजित की जाएगी. दाखिला समिति के प्रमुख प्रोफेसर जयंत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न स्कूलों, केंद्रों के डीन, शिक्षक प्रश्न पत्र तैयार करने में एनटीए की मदद करेंगे.
जयंत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 से जेएनयू दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ही आयोजित की जाएगी. इसको लेकर एग्जीक्यूटिव काउंसिल और अकादमिक काउंसिल की ओर से मंजूरी मिल गई है. जयंत कुमार का कहना है कि एनटीए द्वारा दाखिला प्रवेश परीक्षा पिछले 3 सालों से सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रहे इंजीनियर सहित 21 कोरोना संक्रमित, हॉस्टल किया गया सील
ये भी पढ़ें: दिल्ली के तीनों मेयर ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा-निगमों को मिले हक का फंड
बहुविकल्पी प्रश्न आधारित होती है प्रवेश परीक्षा
जयंत कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने में शिक्षकों की मदद मिलती है. उनका कहना है कि प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होती है. साथ ही बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ शिक्षक एनटीए के माध्यम से जेएनयू के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का विरोध कर रहे हैं.