नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश लॉकडाउन है और सभी काम काज भी बंद हैं. ऐसे में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं और दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस माहामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड द्वारा लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की है. वहीं इसी में सहयोग देने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एलुमिनाई एसोसिएशन (AAJ) ने भी एक राहत कोष की शुरुआत की है और सभी से इसमें आर्थिक सहायता देने के लिए कहा है.
एकत्रित फंड पीएम केयर्स फंड में होगा ट्रांसफर
इस राहत कोष में योगदान की न्यूनतम राशि एक हज़ार रुपये रखी गयी है. इसके लिए बाकायदा अकाउंट नम्बर सहित सारी जानकारी भी जारी कर दी गयी है जहां ऑनलाइन डोनेशन दी जा सकेगी. वहीं एलुमिनाई एसोसिएशन का कहना है कि जो भी फंड इकट्ठा होगा उसे पीएम केयर्स फंड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.