नई दिल्लीः कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मार्च 2020 से लेकर अब तक 322 कोविड-19 के मामले आ चुके हैं. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर अनिर्बान चक्रबर्ती द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना के कुल 64 केस हैं. इनमें 16 अप्रैल को ही केवल 11 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए घर जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत
प्रशासन ने छात्रों को घर जाने की दी सलाह
जेएनयू प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लाइब्रेरी, हॉस्टल, मेस और अन्य खाने की जगह में कोविड के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. ऐसे में छात्रों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है. साथ ही कहा गया है कि घर से बेहतर सुरक्षित जगह और कोई नहीं हो सकती है. खासतौर पर इस महामारी के समय, यदि कुछ हो जाए, तो भी देखभाल करने के लिए घरवालों से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं होगा. ऐसे में सभी छात्रों और कैंपस में रह रहे लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, कैंपस के सभी रेजिडेंट और छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे अपने घरों को लौट जाएं. इससे कोविड-19 की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी.
बता दें कि जेएनयू में कोरोना के 64 मामले हैं. वहीं, 16 अप्रैल को ही 11 कोरोना के केस सामने आए हैं.