नई दिल्ली : शारदीय नवरात्री (Sharadiya Navratri) की आज से शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. कोरोना महामारी के बाद नवरात्री में पहली बार मंदिरों में देवी मां के दर्शन (Darshan of Goddess) की इजाजत है. ऐसे में मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मशहूर झंडेवालान देवी मंदिर (Jhandewalan Devi Mandir) में सुबह से ही भक्तों का आना लगा हुआ है. मंदिर का प्रांगण मां के जयकारों से गूंज रहा है.
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मद्देनजर यहां भक्तों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान और मंदिर के वॉलिंटियर्स तैनात किए गए हैं. यह लोग सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो भी आ रहे हैं, उसने मास्क लगा रखा है या नहीं. साथ ही लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हो रहा है या नहीं. पार्किंग से लेकर मां के दर्शन, प्रसाद और फिर बाहर निकलने तक समुचित इंतजाम हैं.
![jhandewalan mandir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-jhandewalanmandirinnavratras-7201255_07102021104600_0710f_1633583760_650.jpg)
ये भी पढ़ें : नवरात्रिः संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना
दर्शन करने आए एसपी सिंह कहते हैं कि कोरोना के बाद यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. हालांकि मंदिर की गुफा नहीं खोली गई है. इसके अलावा जो इंतजाम हैं वे पहले से कहीं बेहतर हैं. दर्शन के लिए आए मनप्रीत यहां भक्ति के रस में सरबोर हुए हैं. वे कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी है कि मंदिर खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि 2021ः घर लाएं ये चार पौधे, मां दुर्गा के विशेष आशीर्वाद के साथ होगी मां लक्ष्मी की कृपा
मंदिर आने वाले लोग देश बंधु गुप्ता रोड और रानी झांसी रोड दोनों ही तरफ से एंट्री ले सकते हैं. पार्किंग के लिए मंदिर के साथ ही बने डीडीए पार्क में व्यवस्था की गई है. पार्किंग से ही मंदिर तक के लिए एक सुरक्षित रास्ता बनाया गया है. जहां चप्पे-चप्पे पर वालंटियर मास्क और सैनिटाइजर लेकर खड़े हैं. प्रवेश के लिए मंदिर के मुख्य द्वार खोला गया है. यहां एक-एक कर भक्तों को दर्शन के लिए अंदर घुसाया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में बहुत अधिक भीड़ नहीं होने के चलते लोग आराम से दर्शन कर पा रहे हैं. साथ ही यहां पर सुरक्षित माहौल के लिए वालंटियर उन्हें गाइड कर रहे हैं.