ETV Bharat / city

जामिया नगर : फ्रीडम फाइटर फाउंटेन पर बांग्लादेश के मौलाना की लगी फोटो, विवाद बढ़ने पर हटाई गई - आप ने लगाया बांग्लादेशी का पोस्टर बढ़ा विवाद

देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बनाया गया है. यहां पर एक बांग्लादेश के मौलाना की तस्वीर लगा दी गई थी, जिसपर विवाद बढ़ने के बाद फोटो को हटा लिया गया.

जामिया नगर में लगा बांग्लादेशी मौलाना का पोस्टर
जामिया नगर में लगा बांग्लादेशी मौलाना का पोस्टर
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया नगर इलाके में आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए एक पोस्टर पर विवाद हो गया था. दरअसल, जामिया नगर में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बनाया गया है, जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान की तस्वीर के साथ ही भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों की तस्वीरें भी लगाई गई. इसमें मौलाना महमूद हसन देवबंदी की फोटो की जगह बांग्लादेश के एक मौलाना की तस्वीर लग गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया है.

बता दें, मौलाना महमूद हसन देवबंदी, जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक थे. बांग्लादेश के जिस मौलाना की तस्वीर लगाई थी, उनका नाम मौलाना महमूदुल हसन बताया जा रहा था. वे बांग्लादेश के इस्लामिक नेता और स्कॉलर बताए जा रहे थे. दरअसल, देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश के स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बनाया गया है.

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया नगर इलाके में आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए एक पोस्टर पर विवाद हो गया था. दरअसल, जामिया नगर में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बनाया गया है, जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान की तस्वीर के साथ ही भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों की तस्वीरें भी लगाई गई. इसमें मौलाना महमूद हसन देवबंदी की फोटो की जगह बांग्लादेश के एक मौलाना की तस्वीर लग गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया है.

बता दें, मौलाना महमूद हसन देवबंदी, जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक थे. बांग्लादेश के जिस मौलाना की तस्वीर लगाई थी, उनका नाम मौलाना महमूदुल हसन बताया जा रहा था. वे बांग्लादेश के इस्लामिक नेता और स्कॉलर बताए जा रहे थे. दरअसल, देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश के स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बनाया गया है.

जामिया नगर में लगा बांग्लादेशी मौलाना का पोस्टर

ये भी पढ़ेंः सीलमपुरः फ्रिज में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, मास्टरमाइंड काे जानकर हैरान रह गये मृतक के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.