नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के आवासीय कोचिंग अकादमी ने (RCA) एक और मुकाम हासिल किया है. आरसीए से कोचिंग लेने वाले 16 छात्रों ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है, इनमें 6 लड़कियां शामिल हैं. 63वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में गत वर्ष 12 छात्रों का चयन हुआ था.
विभागों में मिलेगी नियुक्ति
चयनित छात्रों को बिहार में एसडीएम, डीएसपी, राजस्व अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक निर्देशक समाज कल्याण विभाग आदि के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा : आरोपी छात्र को परीक्षा देने के लिए मिली अंतरिम जमानत
सफल हुए उम्मीदवारों को कुलपति ने दी बधाई
सफल हुए सभी उम्मीदवारों को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (JMI Vice Chancellor Professor Najma Akhtar) ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद आरसीए (RCA) जामिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा में भी सफलता
हाल ही में आरसीए (RCA) से 4 छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन हुआ था, इसमें संचिता शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया था. आरसीए के 43 छात्रों ने यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2020 को पास किया है ,यह छात्र अब साक्षात्कार में शामिल होंगे.