नई दिल्ली: गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है जिसकी प्रक्रिया 25 सितंबर दोपहर 1बजे से शुरू होगी.
25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जिन आवेदनकर्ताओं ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दिए हैं और 1200 रुपये का शुल्क भी जमा कर दिया है साथ ही कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी दी है ऐसे आवेदकों को काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए बतौर शुल्क 1000 भी देने होंगे. बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर सभी जरूरी सूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 सितंबर दोपहर1 बजे से शुरू होगी और 10 अक्टूबर रात 11:50 तक चलेगी. वहीं आवेदनकर्ता https://ipu.admission.nic.in पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बतौर शुल्क देने होंगे 1000 रुपये
बता दें कि इस काउंसलिंग के लिए वही छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिन्होंने आईपी के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पहले ही भर दिए हैं और 1200 रुपये का शुल्क भी जमा करा दिया है. साथ ही जिन छात्रों ने आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस परीक्षा में भी भाग लिया हो. वहीं इन छात्रों को रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग पार्टिसिपेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा.
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
बता दें कि काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मनपसंद कॉलेज या संस्थान चुनने के लिए शेड्यूल और अन्य प्रक्रिया बाद में जारी की जाएगी. वहीं छात्रों को यह सुझाव दिया गया है कि वह आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें .साथ ही ऑनलाइन एडमिशन की वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें.