नई दिल्ली : दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक इंटरस्टेट ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने फाईन क्वालिटी का 500 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंद्रीस के रूप में हुई है. वह बुलंदशहर, यूपी के रहने वाले हैं.
डीसीपी क्राइम ब्रांच, चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राकेश दुहान, एसआई विशन कुमार, कॉन्स्टेबल सोनू तोमर और उनकी टीम ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तारी, ई- रिक्शा की 3 बैटरी बरामद
पुलिस को आरोपी के हेरोइन की खेप के साथ सीमापुरी में आने की सूचना मिली थी. वह रिसीवरों को बेचने वाला था. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस अलर्ट, अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक गिरफ्तार
आरोपी पर पहले से ही NDPS एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक आरोपी को 3 बार पकड़ा और हर बार जेल से बाहर आते ही ये फिर से हेरोइन की सप्लाई में लग जाता है.