नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन समिति का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जीएसटी, इनकम टैक्स, कॉपीराइट संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
कार्यक्रम में देशभर के वकीलों ने हिस्सा लिया. जिसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल हुए. देश की वकालत के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्बिट्रेशन के कानून के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने देश की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वकीलों को भी नसीहत दी.