नई दिल्ली : हरि नगर थाना इलाके में में एक युवक ने सुसाइड कर लिया और सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसके वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. 13 फरवरी को हरी नगर इलाके में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. गुस्साए लोगों ने हरी नगर थाने और चौकी पर खूब शोर-शराबा किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बच्चे को पुलिस ने प्रताड़ित किया जिससे तंग आकर सुसाइ कर लिया.
प्रताड़ना के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वीडियो में भी मृतक बार-बार ये कह रहा कि उसकी कोई गलती नहीं थी. एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने परिवार के इस आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को स्नैचिंग की एक घटना हुई थी और इसी की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पीड़ित का मोबाइल सुसाइड करने वाले युवक सूरज के संपर्क में था. जो हरिनगर के कपड़ा मार्केट में काम करता था.
सूरज को जांच में सहयोग के लिए पुलिस ने थाने भी बुलाया था. क्योंकि पुलिस के अनुसार वह मोबाइल फोन मोबाइल छीनने वाले आरोपी के पास था. इसका संपर्क सूरज से था तो सूरज को पुलिस उस आरोपी के पहचान के लिए अपने साथ थाने लाई थी. बाद में पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : केपटाउन की आठवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी अपनी जान, नाकामियों से था परेशान
अभिषेक की पहचान होने के बाद सूरज अपने घर चला गया था. उसी शाम उसने एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने खुद के डिप्रेशन में होने की बात कही और साथ ही बिना किसी पर आरोप लगाए सुसाइड करने की बात भी कही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने जांच के नाम पर इतना प्रताड़ित किया कि सूरज ने सुसाइड कर लिया. नाराज लोग जब थाने पर पहुंचे तो इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लो भी पहुंचीं और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. क्योंकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे सुसाइड करने पर मजबूर किया है. लेकिन यह बात छानबीन और जांच के बाद ही साफ हो पाएगी कि आखिर पुलिस इसमें दोषी है या नहीं.