ETV Bharat / city

IIFT 2021: जब सुरेश वाडेकर ने गया चप्पा चप्पा चरखा चले...झूमने लगे लोग

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:20 PM IST

कोविड-19 संक्रमण के बाद जब स्थिति में सुधार हो रहा है तो दिल्ली में बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रमाें का लाेग खूब आनंद उठा रहे हैं. इसी क्रम में प्रगति मैदान में चल रहे 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (International Trade Fair 2021) का लाेगाें ने आनंद उठाया. ट्रेड फेयर के समापन से एक दिन पहले लाेगाें ने जमकर खरीदारी की.

सुरेश वाडेकर
सुरेश वाडेकर

नई दिल्ली: ट्रेड फेयर (International Trade Fair 2021) का आज शनिवार काे समापन हाे जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुए मेले काे लाेगाें ने काफी पसंद किया. समापन से एक दिन पहले यानी शुक्रवार काे लाेगाें ने जमकर खरीददारी की. ट्रेड फेयर (International Trade Fair 2021) में हुनर हाट की ओर से रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

प्रगति मैदान के हाल नंबर तीन के सामने ओपन थिएटर में गायक सुरेश वाडेकर ने ट्रेड फेयर के (Suresh Wadekar sang at trade fair) समापन के एक दिन पहले की शाम को यादगार बना दिया. उन्होंने चांदनी फिल्म का गाना लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है और मेघा रे मेघा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी पद्मा वाडेकर के साथ मेरी किस्मत में तू नहीं शायद गाकर माहौल को बेहद सुरीला बना दिया.

IIFT 2021: सुरेश वाडेकर ने बांधा समां

इसे भी पढ़ेंः ट्रेड फेयर में मिल रही अमिताभ बच्चन की पसंदीदा शॉल, जानिए खासियत

उन्होंने इस दौरान लोगों की फरमाइश का पूरा ख्याल रखा. उन्हें निराश नहीं किया. लोगों की मांग पर उन्होंने किशोर कुमार, मोहम्मद रफी का गाना भी गाया. भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर, प्रेम रोग फिल्म का गाना मैं हूं प्रेम रोगी और राम तेरी गंगा मैली हो गई काे भी गया. अंत में एक बार फिर दर्शकों की मांग को पूरा करते हुए उन्होंने चप्पा चप्पा चरखा चले गाया, जिस पर लोग झूमते हुए नजर आए.

सुरेश वाडेकर के गानाें पर झूमते लाेग.

इसे भी पढ़ेंः India International Trade Fair : आजमगढ़ की बनारसी साड़ी की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

बता दें कि ट्रेड फेयर के 40वें संस्करण का शनिवार को समापन हो रहा है. वहीं समापन समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचेंगे. मालूम हो कि इस वर्ष ट्रेड फेयर में सुरक्षा दिल्ली पुलिस के 2100 जवान, सीआईएसफ 50 जवान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगभग 500 और सिविल डिफेंस के 300 से अधिक लोग सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

सुरेश वाडेकर के अंदाज.
सुरेश वाडेकर के अंदाज.

नई दिल्ली: ट्रेड फेयर (International Trade Fair 2021) का आज शनिवार काे समापन हाे जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुए मेले काे लाेगाें ने काफी पसंद किया. समापन से एक दिन पहले यानी शुक्रवार काे लाेगाें ने जमकर खरीददारी की. ट्रेड फेयर (International Trade Fair 2021) में हुनर हाट की ओर से रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

प्रगति मैदान के हाल नंबर तीन के सामने ओपन थिएटर में गायक सुरेश वाडेकर ने ट्रेड फेयर के (Suresh Wadekar sang at trade fair) समापन के एक दिन पहले की शाम को यादगार बना दिया. उन्होंने चांदनी फिल्म का गाना लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है और मेघा रे मेघा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी पद्मा वाडेकर के साथ मेरी किस्मत में तू नहीं शायद गाकर माहौल को बेहद सुरीला बना दिया.

IIFT 2021: सुरेश वाडेकर ने बांधा समां

इसे भी पढ़ेंः ट्रेड फेयर में मिल रही अमिताभ बच्चन की पसंदीदा शॉल, जानिए खासियत

उन्होंने इस दौरान लोगों की फरमाइश का पूरा ख्याल रखा. उन्हें निराश नहीं किया. लोगों की मांग पर उन्होंने किशोर कुमार, मोहम्मद रफी का गाना भी गाया. भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर, प्रेम रोग फिल्म का गाना मैं हूं प्रेम रोगी और राम तेरी गंगा मैली हो गई काे भी गया. अंत में एक बार फिर दर्शकों की मांग को पूरा करते हुए उन्होंने चप्पा चप्पा चरखा चले गाया, जिस पर लोग झूमते हुए नजर आए.

सुरेश वाडेकर के गानाें पर झूमते लाेग.

इसे भी पढ़ेंः India International Trade Fair : आजमगढ़ की बनारसी साड़ी की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

बता दें कि ट्रेड फेयर के 40वें संस्करण का शनिवार को समापन हो रहा है. वहीं समापन समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचेंगे. मालूम हो कि इस वर्ष ट्रेड फेयर में सुरक्षा दिल्ली पुलिस के 2100 जवान, सीआईएसफ 50 जवान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगभग 500 और सिविल डिफेंस के 300 से अधिक लोग सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

सुरेश वाडेकर के अंदाज.
सुरेश वाडेकर के अंदाज.
Last Updated : Nov 27, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.