नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 3 पर कस्टम ने एक ब्राजीलियन हवाई यात्री से 1915 ग्राम कोकीन जब्त की है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारियों को हुआ शक
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय के मुताबिक पकड़ा गया यात्री साओ पौलो से दिल्ली आया था. आरोपी यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी को रोककर उसकी और उसके बैग की तलाशी ली.
करोड़ों की कोकीन हुई बरामद
तलाशी के दौरान यात्री के पास से 1915 ग्राम कोकीन बरामद हुई. कोकीन को उसने तीन प्लास्टिक पाउच में छुपा रखा था. कस्टम के मुताबिक पकड़ी गई कोकीन की कीमत लगभग 9 करोड़ है.
कस्टम ने बरामद हुए ड्रग्स को जब्त कर लिया है और यात्री को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 43 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.