नई दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीती 8 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रधान कालोनी में पुस्ते के पास खेतों में एक प्लास्टिक बैग में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. शव मिलने के 12 दिनों के बाद भी इलाके में मिले लावारिस शव की पहचान के लिए कोई सामने नहीं आया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक का बिसरा रखकर अंतिम संस्कार करा दिया.
बुराड़ी थाने के एसएचओ राजिंदर प्रसाद और पुलिस अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में भी पुस्ते के किनारे मिले शव के हुलिये के आधार पर पहचान के लिए गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने दिल्ली के करीब आधा दर्जन जिलों में शव की पहचान के लिए छोटे बस स्टैंड से लेकर बस अड्डों व रेलवे स्टेशन तक फोटो व होर्डिंग-बैनर भी लगाए, लेकिन उससे संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : नरेला में संदिग्ध परिस्थिति में मिला 14 साल की नाबालिग का शव
बुराड़ी में पुस्ते किनारे सीसीटीवी भी नहीं है. रात के अंधेरे में कौन शव को लाकर फेंक गया. ये पता करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. अब आशंका यह जताई जा रही है कि हो सकता है इस शव को कहीं बाहर से लाकर बुराड़ी थाना इलाके में फेंका किया गया हो. जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी.