नई दिल्ली: दिल्ली के राजा पार्क थाना पुलिस ने महिला की हत्या की वारदात को सुलझाते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया है. रविवार सुबह सुलतानपुर के माजरा गांव के पास फूलकुमारी नाम की महिला के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने क्राइम फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया.
आरोपी ने महिला की खोपड़ी तोड़ी
पुलिस को जांच में पता चला कि महिला के शव पर कपडे़ पूरी तरह सुरक्षित थे. कानों में बूंदें ये बता रहे थे कि महिला के साथ किसी तरह की लूट या रेप जैसी वारदात नहीं हुई थी. लेकिन मृतक महिला की खोपड़ी टूटी हुई थी. जो पुलिस को हैरात में डाल रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और इलाके में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. महिला के पति ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही पुलिस में पत्नी फूलकुमारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिससे पुलिस को उस पर शक न हो.
ये भी पढ़ें:-हौजकाजीः लूटपाट के मामले में पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
टोने-टोटके के चक्कर में पत्नी की हत्या
पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति से पूछताछ की, जिसमें पति धुरेंद्र पुलिस के सवालों का जवाब सही से नहीं दे पाया. पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी फूलकुमारी की हत्या की बात कबूलते हुए हैरान करने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी फूलकुमारी को शक था कि उसका पति धुरेंद्र किसी दूसरी महिला के प्रेम जाल में फंसा हुआ है. इसको लेकर आये दिन झगड़े होते थे. मृतक महिला अपने पति पर वशीकरण के लिए तांत्रिक क्रिया और टोना-टोटके करती थी. एक दिन जब वह वशीकरण क्रिया कराने के लिए घर से रात निकली तो आरोपी पति ने सुनसान जगह पर अपनी पत्नी फूलकुमारी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने अब आरोपी धुरेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है.